登入選單
返回Google圖書搜尋
註釋

मानसिक अंतर्द्वंद जो सामान्यतः सैद्धांतिकता और व्यावहारिकता के मध्य होता है एकांत पाकर अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच जाता है। अंतर्द्वंद के दोनों योद्धा अनेक वाद-प्रतिवादों को अपने हथकंडे बनाते तर्क और वितंडा के अंतर को विस्तृत करते, अनुकूल और प्रतिकूल दोनों प्रकार के शस्त्रों का प्रयोग करते हुए

हमारे मानसिक प्रक्षेत्र को कुरुक्षेत्र बना देते हैं। मेरी अंतरात्मा रह जाती है मात्र एक तटस्थ साक्षी बन कर...! बस यही उसकी भूमिका होती है जो उसे अनचाहे ही निभानी पड़ती है.......!