登入選單
返回Google圖書搜尋
註釋

काव्य संग्रह लीलाधर

प्रभु श्री कृष्ण पर आधारित है

ज़िक्र चाहे सच्ची मित्रता का हो निश्चल प्रेम का हो या चंचल स्वभाव का हो ज़हन में श्री कृष्ण का ही नाम आता है

किसी न किसी प्रकार से प्रभु श्री कृष्ण प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के आदर्श हैं

इस काव्य संग्रह के संकलक हिमांशु गौतम हैं एवं सह-संकलक हिमानी जोशी हैं

इस काव्य संग्रह में 35 सह-लेखक हैं एवं प्रत्येक लेखक व लेखिका ने स्वयं के द्वारा लिखित रचनाओं से इसे बेहद खूबसूरत रूप दिया है

काव्य संग्रह लीलाधर का कवर पेज चित्र एक नन्हीं चित्रकार नैन्सी सिंह ने बनाया है नैन्सी बारह वर्ष की हैं एवं गाज़ियाबाद की निवासी हैं

 

आशा करते हैं लीलाधर काव्य संग्रह को पाठकगण से अत्यंत स्नेह एवं सराहना प्राप्त होगी

धन्यवाद ।