登入選單
返回Google圖書搜尋
Bharatvarsh Ke Ajay Mahapurush
註釋"भारतवर्ष के अजेय महापुरुष" माँ भारती के राष्ट्रसुमन युवाओं की राष्ट्रोन्नति व भारतीयता की प्रकाशोज्ज्वलता को दैदीप्य करने की आकांक्षाओं का प्रतिफलन है। इस पुस्तक में स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद सरस्वती, राजा राम मोहन राय, डॉ० केशवराव बलिराम हेडगेवार व श्री अशोक सिंघल इत्यादि के प्रेरक जीवन व उनसे मिलने वालीं प्रेरणाओं का विस्तृत वर्णन किया गया है। भारत की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत को उन्नतशीलता की ओर उन्मुख करने वाले महापुरुषों के जीवन व संघर्ष के स्तुल्य समन्वय से समाज को मिलने वाली नयी दिशा को मार्मिक व सारगर्भित शब्दावली में अभिव्यंजित किया गया है। इस पुस्तक में सांस्कृतिक पुनर्जागरण में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाले सभी महापुरुषों के चरित्र को एक नये आयाम के साथ रेखांकित किया गया है। इन महापुरुषों ने सामाजिक कुरीतियों व अनावश्यक व्यभिचार पर भी सशक्त प्रहार किया है। इस पुस्तक "भारतवर्ष के अजेय महापुरुष" में सभी ने अपना अमूल्य व अविस्मरणीय अवदान देकर पुस्तक के विषय व वैचारिकी के सामंजस्य को व्यापकता प्रदान की है।मैं आशा करता हूं कि यह पुस्तक भारतीयों के मन व चिन्तन को महापुरुषों की संघर्ष यात्रा से प्रभावित व राष्ट्रपथ से दृष्टिपात कराएगी तथापि नया वैचारिक दृष्टिकोण विकसित करेगी।