登入選單
返回Google圖書搜尋
註釋

प्रस्तुत संकलन 'फाग के राग' हम छह नवोदित रचनाकारों हेतु एक महान उपलब्धि ही है। इस संकलन के माध्यम से हम सबकी प्रमुखतः वे रचनाएँ स्फुरित हुई हैं, जो हम सभी द्वारा 'कोरा काग़ज़' द्वारा प्रदत्त 'होली के हमजोली' नामक 'पंचदिवसीय-सामूहिक-लेखन प्रतियोगिता' में एक समूह-कार्य के प्रतिफलन के रूप में प्रस्तुत किया था। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल एवं अन्य समूहों द्वारा हमारी रचनाएँ सराही गई एवं प्रशंसा की पात्र भी बनी।

                

संकलन की आरंभिक रचनाएँ होली, जो धार्मिक त्योहारों में से एक है, की केंद्रीय भावना पर आधारित है, किंतु होली के चिर इतिहास से पाठकगण अवश्य परिचित होंगे, इसी उद्देश्य से हमने होली के मूलेतिहास कथा का चित्रण न करके, उससे संबद्ध मनोरम दृश्यों यथा- वीर की होली, प्राकृतिक होली व कर्तव्यात्मक होली का चित्रांकन किया है जो पाठकों के हृदयों को आनंदित करने की अद्भुत क्षमता से ओत-प्रोत हैं।

                

संकलन फाग के राग की यवनिका वीर की त्यागमय होली से खुलकर, रनिया के करुणामय जीवन से संवेदना स्थापित कर प्रकृति की अलौकिक होली में अभिरंजित हो जाती है और पुनः नारीत्व की विराटता का अनुभव कराते हुए होली के आनंदकारी दृश्यों में रूपांतरित हो जाती है। रचनाओं की यह सुभगावली सहृदयों के अंतरपटों पर प्रदीप्त होती जाती है।

   

'फाग के राग' संकलन में फाग से संबंधित रचनाओं के पश्चात् हम छह रचनाकारों की स्वतंत्र रचनाएँ हैं, जो हमारे हृदयोद्गार को प्रदर्शित करती हैं व विभिन्न स्तरों पर पाठक हृदय को स्पर्श करने के लिए आतुर हैं।