登入選單
返回Google圖書搜尋
Unforgettable Memories : (Avismaraney Yaden) Part-4
註釋

Unforgettable Memories (अविस्मरणीय यादें) नामक पुस्तकों Part -1st & Part -2nd का मेरे पाठकों, प्रिय छात्र -छात्राओं, एवम शुभचिंतकों ने जिस तरह स्वागत किया एवं मुझे प्रोत्साहित किया, उसी प्रोत्साहन के फलस्वरूप Part -3rd & Part - 4 th भी लिखने के लिए प्रोत्साहित हुआ । इन अंकों में मेरे कुछ मित्रों के भी संस्मरण भी सम्मिलित हैं । सभी लोग देश के सम्मानित लेखक हैं । उन सभी के प्रति हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएं ।

मैं 43 साल पोस्टग्रेजुएट कालेज में प्रोफ़ेसर एवं प्रिंसिपल पद पर रहने के बाद 65 साल की उम्र में जनवरी 2015 को अपने कार्यस्थल से सेवानिवृत्त हुआ । प्रसन्नता की बात है कि 50 साल से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी 1972 से आजतक के बहुत से छात्र - छात्राएं अभी भी मेरे सम्पर्क में हैं ।

एक दिन मेरे मन में विचार आया कि अपने स्कूल, कालेज जहां मैंने शिक्षा ग्रहण की, अपने गांव, मित्रों के बारे में एवं अन्य प्रकार के संस्मरण लिखूं । इसके लिए मेरी जीवन संगिनी डा.मंजु तिवारी जी, जो पिछले 47 सालों से मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं, ने भी प्रोत्साहित किया । अंग्रेजी साहित्य की प्रोफेसर होने के कारण भाषा में भी काफी सुधार किया ।

इसके लिए मैंने Facebook प्लेटफार्म का चुनाव किया। Facebook पर "Unforgettable Memories (अविस्मरणीय यादें)" नामक एक श्रृंखला बनाई, जिस पर अभी तक लगभग 541 संस्मरण लिख चुका हूं , जिसमें अपने छात्र-छात्राओं, ऐतिहासिक स्थलों, जीव- जंतुओं तथा प्रोफेसर एवं प्रिंसिपल काल के संस्मरण एवं जयपुर की मंगलम आनन्दा सोसायटी में जहां पिछले आठ सालों से निवासी हूं, के लगभग 100 प्रतिभाशाली लोगों के बारे में भी आलेख हैं । इसमें मैंने बहुत से चित्रों को गूगल से लिया है । कुछ जानकारी गूगल से भी मिली । कुछ संस्मरण अज्ञात लेखकों के भी हैं । सभी के प्रति आभार ।

इसके लिए प्रकाशक से सम्पर्क किया । प्रकाशक ने सहर्ष सहमति जताई और बहुत कम समय में पुस्तक तैयार कर दी । उनके प्रति भी आभार ।

मुझे कम्प्यूटर की बहुत अधिक जानकारी नहीं है । इसके लिए मेरी बेटी नयन प्रिया तिवारी, Voice Over Artist ने पूरी तरह सहयोग किया है । बिना बेटी की सहायता के यह कार्य होना सम्भव नहीं था । मैं उन सभी शुभचिंतकों के प्रति आभारी हूं जिन्होंने इसके लिए मुझे सहयोग दिया और प्रोत्साहित किया ।